मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर। ट्रेन पासिंग में लगे आरपीएफ के पदाधिकारी व जवानों ने सोमवार को एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसका पहले से आरपीएफ के पास रिकॉर्ड उपलब्ध था। वह पूर्व में जेल जा चुका है। फिलहाल, उससे आरपीएफ पोस्ट पर पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि युवक के पास से एक स्मार्ट फोन मिला है, जो चोरी को बताया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि संदिग्ध युवक पहले भी जेल जा चुका है। कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आया है। सोमवार को वह जंक्शन पर भीड़ के बीच उसकी संदिग्ध गतिविधि को देख उसे पकड़ा गया है। उसका सत्यापन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...