कोडरमा, अक्टूबर 5 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। आरपीएफ ने हाल ही में दो अलग-अलग मामलों में घर से भागे नाबालिगों को बरामद किया और उन्हें चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। आरपीएफ प्रभारी दीपक प्रसाद ने बताया कि 13010 दून एक्सप्रेस से एक 16 वर्षीय किशोर पहाड़पुर से गुस्से में कोडरमा पहुंचा था। किशोर मानसिक रूप से अस्वस्थ है। खोजबीन के बाद उसे प्लेटफार्म नंबर तीन पर पाया गया और चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया। दूसरे मामले में, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 10 वर्षीय बालक, जो नावाडीह-बोकारो का निवासी है, अपने मौसी के घर से नाराज होकर कोडरमा से पहाड़पुर चला गया था। बालक को कोडरमा लाकर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ ने बच्चों की सुरक्षा और उचित देखभाल के लिए चाइल्ड लाइन के सहयोग की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...