समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व सात से अभियान चलाकर आरपीएफ ने तीन नाबालिग का रेस्क्यू कर उसे चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, सुमित कुमार, आरक्षी इंद्रजीत कुमार व ओम हरि शिव व उनि प्रवीण कुमार चौधरी अलग अलग प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक से सामाजिक संस्थान द उम्मीद की सहायता से नाबालिग सुशीला को रेस्क्यू कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। वहीं फुट ओवरब्रिज के पास से एक चार वर्षीय डरे सहमे बालक को रेस्क्यू किया गया। उसने अपना नाम सत्यम व पिता हरिओम कुमार व माता का नाम पूनम देवी बताया। उधर, प्लेटफॉर्म संख्या सात से एक नाबालिग को डरी सहमी अवस्था में देख कर उससे पूछताछ गयी। वह अपनी मां की डांट से घर से भाग आयी थी। पूछत...