कोडरमा, जुलाई 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा आरपीएफ ने ट्रेन में छूटे यात्री के सामान को लौटाया। इस संबंध में आरपीएफ ने बताया कि रेल मदद कंप्लेंन प्राप्त हुआ। इसके बाद कंप्लेंट में दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो शिकायतकर्ता शाहिद अंसारी द्वारा बताया गया कि 5 जुलाई को कोडरमा से नावाडीह स्टेशन के लिए यात्रा प्रारंभ कर रहे थे। काफी सामान होने के कारण कोडरमा स्टेशन पर एक थैला छूट गया, जिसमें नए कपड़े रखे थे। उक्त कंप्लेंट के बाबत ड्यूटी में मौजूद बल सदस्य द्वारा शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए जगह पर पहुंच कर छुट बैग को प्राप्त किया गया और शिकायतकर्ता को रविवार को सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...