मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। परमजीवर-ताराजीवर व रूनीसैदपुर स्टेशन पर आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने शनिवार को जन जागरूकता अभियान चलाया। इसके अलावा जंक्शन और ट्रेनों में भी अभियान चला। समस्तीपुर के मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार के निर्देश पर चले अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर मनीष कुमार कर रहे थे। इसमें रेलवे संबंधित त्वरित सहायता के लिए 139 पर कॉल करने की सलाह दी। वहीं, यात्रियों को रेल एक्ट के बारे में भी बताया। ट्रेनों के गेट पर और कान में इयरफोन व मोबाइल लगाकर सफर नहीं करने की सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...