बगहा, मई 13 -- नरकटियागंज, हिसं। रेलवे सुरक्षा बल, नरकटियागंज ने पिछले 6 साल से फरार अभियुक्त झूलन चौधरी उर्फ झूलन साहनी को गिरफ्तार कर रेल न्यायालय बेतिया में प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया है। वह कपरधीका गांव का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड के हरीनगर स्टेशन से की गई है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि लंबे समय से फरार झूलन की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई। किंतु हर बार वह फरार हो जा रहा था। इधर,गुप्त सूचना पर रामनगर पुलिस के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी की गई है। उसके विरुद्ध रेलवे संपत्ति की चोरी के तहत केस दर्ज था। झूलन की गिरफ्तारी के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट बेतिया द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...