देवघर, नवम्बर 27 -- जसीडीह। यात्री सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार बुधवार को ट्रेन संख्या- 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुंचने के बाद गश्ती के दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में देखा गया। आरपीएफ टीम जैसे ही उसकी ओर बढ़ी, वह तेजी से भागने लगा। मौके पर मौजूद कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक को आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां उसकी तलाशी लेने पर चोरी के दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान उसने स्वयं को बच्चू यादव आरा, भोजपुर, बिहार निवासी बता मोबाइल चोरी की बात कबूल की। आरपीएफ टीम ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेल थाना जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। आरपीएफ ...