मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर। आरपीएफ ने सोमवार को जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया को ऑटो खड़ा कर जाम करने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान चार ऑटो को नो पार्किंग एरिया में खड़ा करने के आरोप में जब्त किया गया। इनके चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया में ऑटो खड़ा कर चालक रास्ता ब्लॉक किए हुए थे। यात्रियों को निकलने में परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत पर आरपीएफ ने जांच की और ऑटो को जब्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...