अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- अलीगढ़। आरपीएफ अलीगढ़ ने ऑपरेशन सेवा के तहत घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। सोमवार रात टूंडला कंट्रोल से घायल व्यक्ति की सूचना मिली। जिसे बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर के गार्ड के माध्यम से अलीगढ़ लाया गया। जंक्शन पर रेलवे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल के लिए रवाना कर दिया। घायल व्यक्ति का मेडकिल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पूछताछ में घायल व्यक्ति ने अपना नाम विनय कुमार शर्मा पुत्र लालजी शर्मा निवासी मेहराम पलिया थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर बताया। घटना की सूचना घायल के परिजनों को दे दी गई है। घायल व्यक्ति के पास कोई यात्रा टिकट नहीं पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...