मधुबनी, अक्टूबर 11 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। जयनगर आरपीएफ थानाध्यक्ष गोबिंद सिंह के नेतृत्व में सघन जांच अभियान ट्रेन संख्या 55520 में लावारिस हालत में भारी मात्रा में देशी नेपाली शराब बरामद पांच बोरी और तीन बंडल कपड़े में बांधकर ट्रेन में किया गया था शराब का परिवहन कोरहीया हॉल्ट से लोड कर अन्य स्टेशनों तक भेजी जा रही थी। अवैध शराब शराब को जयनगर आरपीएफ थाना लाकर जिला उत्पाद अधीक्षक को दी गई सूचना खजौली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम जयनगर आरपीएफ थानाध्यक्ष गोबिंद सिंह के नेतृत्व में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में बड़ी मात्रा में देशी नेपाली शराब बरामद की गई। शाम लगभग 5 बजे जयनगर से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 55520 जैसे ही खजौली प्लेटफॉर्म पर पहुंची, आरपीएफ टीम ने रेल डब्बिों में तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान लावारिस अवस्था में पांच काले र...