चंदौली, मई 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते सोमवार को स्पेशल ट्रेन से पहुंची किशोरी को आरपीएफ ने पकड़ा। पूछताछ के दौरान पता चला कि परिजनों के डांट से क्षुब्ध होकर घर से निकल गई है। आरपीएफ किशोरी के परिजनों को बुलाकर सौंप दिया। इससे परिजन गदगद नजर आए। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते सोमवार को पहुंची गया आंनद बिहार स्पेशल ट्रेन में आरपीएफ जवान चेकिंग कर कर रहे थे। इस दौरान बिहार गया जिले की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी दिखी। पूछताछ के दौरान पता चला कि घर से नाराज़ होकर दिल्ली जा रही थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया िशोरी से पूछताछ करने के बाद परिजनों से संपर्क किया गया। इसके बाद परिजनों के पहुंचने पर कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...