रांची, जनवरी 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। आरपीएफ रांची ने दो नाबालिग लड़कियों को बचाया। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर गुरुवार शाम को नन्हें फरिश्ते अभियान के तहत आरपीएफ, डीएनएफटी टीम और सीआईबी रांची ने संयुक्त रूप से जांच की। इसी क्रम में रांची स्टेशन से दो लड़कियों को संदिग्ध अवस्था में अकेली बैठा हुआ पाया गया। पूछताछ के क्रम में नाबालिग होने की पुष्टि हुई। दोनों नाबालिग रनिया खंटगा खूंटी जिला की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि घरेलू काम की तलाश में दोनों घर से निकली थी। इसके बाद औपचारिकताएं पूरी करते हुए चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया। अभियान में उपनिरीक्षक सोहन लाल, संजय यादव, दिव्या सिंह, पी पान, एसपी टोप्पो और सी कच्छप शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...