औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- आरपीएफ पुलिस ने रफीगंज रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 7.2 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। निरीक्षक प्रभारी के निर्देशन में रेल सुरक्षा बल पोस्ट, रफीगंज के अधिकारी और जवानों ने स्टेशन परिसर में अपराध नियंत्रण, यात्री सुरक्षा और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सघन जांच अभियान चलाया। इंस्पेक्टर रामसुमेर ने बताया कि सुबह गाड़ी संख्या 13152 डाउन के प्लेटफार्म संख्या 3 से खुलने के बाद एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। उसके पास हरे रंग का पिट्ठू बैग था। तलाशी लेने पर बैग से पुराने कपड़ों में लपेटी गई 7.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग छह हजार रुपये बताई गई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रफीगंज शहर के अहमदपुर मुहल्ला निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है। आरपीएफ ने आरोपी औ...