गया, अक्टूबर 11 -- गया-कोडरमा रेलखंड पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में आरपीएफ ने शनिवार को 27 बोतल अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है। साथ ही मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार को गुरपा स्टेशन पर कोडरमा-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और गझंडी स्टेशन पर से दो विभिन्न ब्रांड का 17 बोतल अंग्रेजी शराब और 10 बोतल केन बियर बरामद किया गया। साथ ही मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें जहानाबाद घोष के पिंटू कुमार और औरंगाबाद चापुक गोह के सतीश कुमार शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...