सीतापुर, नवम्बर 8 -- सीतापुर, संवाददाता। सीतापुर जंक्शन पर सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। कई विभागों में द्वितीय शनिवार का अवकाश था। ऐसे में लोगों की भीड़ जुट रही थी। प्लेटफार्म पर आम दिनों के मुकाबले आज बड़ी संख्यार में मौजूद थे। लोग काफी खुश दिखाई दे रहे थे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने को लेकर उत्साहित थे। इसलिए खुशी बयान नहीं हो रही है। ऐसे ही दर्जनों यात्री वंदे भारत ट्रेन में बैठने के लिए प्लेटफार्म पर मौजूद थे। नौ बजकर 53 मिनट पर जैसे ही ट्रेन आती दिखाई दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जयकारे लगाने शुरू कर दिये। लोग दुल्हन की तरह सजी ट्रेन को देखने और उसमें बैठने को लेकर बेताब दिखाई दिये। ट्रेन के रूकते ही लोग अंदर प्रवेश कर गये। ट्रेन की सीटों पर बैठकर सभी सुविधाओं को देखा। कुछ लोग फोटो खिंचाने और सेल्फी लेने में ...