मुंगेर, जुलाई 16 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे कोलकाता के आरपीएफ मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह डीआईजी रफिक अहमद अंसारी की फरार कैदी जांच रिपोर्ट में जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट के एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीएससी असीम कुमार कल्लू ने वरीय अधिकारियों के आदेश पर जमालपुर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सह एसएचओ राजीव नयन सहित एक हेड कॉंस्टेबल और एक महिला सहित तीन कॉंस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों का सस्पेंशन ऑडर्र मिलते ही जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट पदाधिकारियों व कर्मियों में खलबली मच गयी है। गौरतलब है कि पूर्व रेलवे कोलकाता के आरपीएफ मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह डीआइजी रफिक अहमद अंसारी ने 13 जुलाई (रविवार) को जमालपुर आरपीएफ बैरक थाना परिसर पहुंचकर लॉकअप से फरार हुए कैदी घटना क...