दुमका, जुलाई 21 -- शिकारीपाड़ा। दुमका-हावड़ा रेलखंड में कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिनरगड़िया के पास आरपीएफ जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 पीस विदेशी शराब को जब्त किया है। यह शराब भागलपुर निवासी अमर कुमार तांती एवं मनोज कुमार द्वारा रामपुरहाट से खरीदकर तस्करी हेतु भागलपुर ले जायी जा रही थी। आरपीएफ जवानों ने जांच के दौरान शराब को एक झोले से बरामद किया, जिसके बाद दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया। तत्पश्चात दोनों को जब्त शराब सहित शिकारीपाड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 75/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 272, 275, 317(5)(3)(5) एवं बीएनएस 47ए220, उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। फिलहाल प...