कोडरमा, फरवरी 22 -- झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी और जवानों ने शुक्रवार को विभिन्न ट्रेनों से लावारिस हालत में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल वाराणसी पैसेंजर में कोडरमा-गझंडी स्टेशन के बीच जनरल कोच में सीट के नीचे लावारिस हालत में रखे बैग में 18 अदद रॉयल स्टैग डीलक्स प्रीमियम व्हिस्की,गझंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं दो पर दिल्ली इंड साइड लावारिस अवस्था में रखें बैग में कल 12 अदद रॉयल स्टाइल डीलक्स प्रीमियम व्हिस्की,कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं चार पर स्थित न्यू फुट ओवरब्रिज के नीचे लावारिस अवस्था में सफेद प्लास्टिक के बोरी में रखा 10 अदद स्टर्लिंग रिजर्व बी सेवन,दो अदद रॉयल चैलेंज व्हिस्की,कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं दो पर खड़ी गाड़ी संख्या 03321 राजगीर स्...