हापुड़, जून 28 -- आरपीएफ के हेड कांस्टेबल को लखनऊ में सीबीआई की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जिसके बाद सीबीआई की एक टीम थाना देहात क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कालोनी स्थित हेड कांस्टेबल के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। टीम ने मकान में छानबीन करते हुए पड़ोसियों से भी जानकारी की। जरोठी रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी हितेंद्र सिंह आरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं। बताया गया कि अभी उनकी लखनऊ में तैनाती है। शिकायत के बाद शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इसके बाद शाम के समय को सीबीआई की एक टीम हितेंद्र सिंह के घर पहुंची। सूचना मिलने पर थाना हापुड़ देहात पुलिस की टीम भी उनके साथ थी। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, टीम ने हितेंद्र की पूर्व की तैनाती के बारे में जानकारी की। यहा...