इटावा औरैया, फरवरी 3 -- इटावा। संवाददाता आरपीएफ ने डीएफसीसीआईएल रेलवे लाइन से जागल प्लेट चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है उसके पास से 6 जागल प्लेट बरामद हुई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद चोर को जेल भेजा गया है। बरामद हुई जागल प्लेट की कीमत 12600 रुपये बताई गई है । रेलवे लाइन को आपस में जोड़ने के स्थान पर मजबूती के लिए लोहे की भारी जागल प्लेट लगाई जाती हैं। सैफई रोड पर वैदपुरा से होकर गुजरी डीएफसीसीआईएल की रेलवे लाइन के पोल नम्बर 635 / 2- 6 के बीच वैदपुरा के पास 31 जनवरी को 6 जागल प्लेट चोरी होने की सूचना डीएफसीसीआईएल के पीडब्लूआई मनोज कुमार के द्वारा आरपीएफ को दी गई थी। इसके बाद आरपीएफ थाने में 3आरपी(यूपी) एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद चोरों की तलाश शुरू की गई थी। आरपीएफ के एसआई सत्यदेव यादव अपनी टीम व ...