भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आरपीएफ के सहायक इंस्पेक्टर को भी अलग से चैंबर दिया जाएगा। नया चैंबर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इंस्पेक्टर का लोड कम करने के लिए सहायक इंस्पेक्टर को भी जिम्मेदारी सौंपने का काम विभाग की तरफ से किया गया है। दरअसल, कुछ दिन पूर्व आरपीएफ इंस्पेक्टर चैंबर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिसके कारण कार्यालय का कामकाज लंबे समय तक प्रभावित हुआ। अभी तक पूर्ण रूप से इंस्पेक्टर का कार्यालय बनकर तैयार नहीं हुआ है। भविष्य में इस तरह की कोई परेशानी आने पर पदाधिकारी स्तर का एक कार्यालय कार्यरत रहे। इसलिए दूसरे कार्यालय का निर्माण आनन-फानन में करवाया जा रहा है। इस तरह के तमाम मामलों को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि मुख्य कार्यालय के बाहर भी एक कार्यालय का निर्माण करवाया जा रहा ...