पलामू, जुलाई 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) ने जपला पोस्ट में तैनात आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। सीडब्लूसी के अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ चतुर्वेदी ने रेलवे के मुगलसराय डिविजन के सुरक्षा आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि आठ जुलाई को जपला रेलवे स्टेशन पर छह नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया था। रेस्क्यू के बाद पूरे मामले की जानकारी पलामू बाल कल्याण समिति के सदस्य रविशंकर को दी गई थी। बाल कल्याण समिति ने सभी बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा था लेकिन नौ जुलाई को जपला आरपीएफ ने सीडब्ल्यूसी सदस्य रविशंकर कुमार को व्हाट्सएप पर बताया कि बच्चों के माता-पिता ने उन्हें डांटा था, जिससे ...