धनबाद, जनवरी 13 -- धनबाद। आरपीएफ की धनबाद सीआईबी टीम ने सोमवार को पहाड़पुर स्टेशन पर दो टिकट दलालों को पकड़ा। पकड़े गए दलालों में गयाजी फतेहपुर पासवान टोला पहाड़पुर बस्ती निवासी रोहित कुमार पासवान और प्रमोद कुमार शामिल हैं। दोनों के पास से हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस का तत्काल टिकट सहित अन्य टिकट मिले हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लोग जरूरतमंद लोगों के लिए आरक्षण काउंटर पहाड़पुर से टिकट कटवा कर बेचते हैं, जिसके बदले दोनों को 400 से 500 रुपए प्रति टिकट मिलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...