गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- गाजीपुर। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ सतर्कता पूर्वक कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 14 दिसंबर को लिच्छवी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे गाजीपुर निवासी अभिषेक कुमार का काला बैग सिवान स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन में छूट गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ छपरा के कांस्टेबल सुनील कुमार यादव ने बैग को सुरक्षित उतारकर थाना में रखवाया। 15 दिसंबर को एसआईपीएफ सुंदरजीत राम की मौजूदगी में आधार कार्ड और टिकट से सत्यापन कर यात्री को बैग सुपुर्द किया गया। अपना सामान पाकर यात्री ने रेलवे प्रशासन और आरपीएफ की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...