आगरा, दिसम्बर 6 -- आगरा रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। मंडल की कुल 16 प्रमुख ट्रेनों में आरपीएफ एस्कॉर्ट ड्यूटी कर रही है, जिसके लिए 46 प्रशिक्षित और अनुशासित कर्मी तैनात किए गए हैं। इन ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, और मरुधर एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां शामिल हैं। ड्यूटी के दौरान ये कर्मी कोचों में संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हैं। इसके अलावा, लावारिस सामान की जांच करना, महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करना, और प्लेटफॉर्म तथा कोचों पर भीड़ का प्रबंधन करना जैसे काम सतर्कता से किए जा रहे हैं। आरपीएफ यात्रियों को सुरक्षा जागरूकता भी दे रही है। लोगों को ...