जमशेदपुर, जून 29 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर में ड्यूटी जाने के दौरान आरपीएफ की महिला जवान एम कुमारी सड़क दुर्घटना में रविवार सुबह जख्मी हो गई। जख्मी महिला जवान को लोगों ने तत्काल इलाज के लिए चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय के अस्पताल में पहुंचा लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे तत्काल टाटानगर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि स्कूटी से ड्यूटी जाने के दौरान एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया था। इससे महिला जवान सड़क पर गिरकर जख्मी हो गई। इधर, महिला जवान के जख्मी होने की सूचना टाटानगर आया है ताकि इलाज में के दौरान उसके परिजनों को हर संभव मदद मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...