आदित्यपुर, नवम्बर 18 -- आदित्यपुर। रेलवे सुरक्षा बल आदित्यपुर ने रेलवे पार्ट्स की अवैध खरीद-फरोख्त के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। आरपीएफ को सूचना मिली थी कि डिमना के मुखियाडागा स्थित एक गोदाम में भारी मात्रा में रेलवे का स्क्रैप जमा है। दोपहर में की गई छापेमारी में गोदाम से तीन टन ईएम पेड और इलेक्ट्रोमेरिक पेड बरामद किए गए। बरामद सामग्री टाटा नगर C&W विभाग में उपयोग होने वाले वैगन पार्ट्स बताए जा रहे हैं।गोदाम संचालक ने स्क्रैप से जुड़े कागजात दिखाए, जिसमें माल असद अंसारी के द्वारा दिए जाने की पुष्टि थी। कागजात पर मुहर और हस्ताक्षर भी मौजूद थे, जबकि जांच में पाया गया कि यह पार्ट्स "रिजेक्टेड" दिखाकर आरएम कंपनी को वापस भेजे जाने का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा था। लेकिन वास्तव में न तो कोई अधिकृत अनुमति थी और न ही असद के पास कंपनी का परिच...