जहानाबाद, अप्रैल 18 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया रेल खंड में रेलवे नियम का उल्लंघन करने और बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ आरपीएफ और रेलवे के वाणिज्य विभाग के द्वारा गुरुवार को भी रेलखंड के जट डुमरी जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अनाधिकृत ढंग से प्लेटफार्म पर रहने, ट्रेनों से बेटिकट यात्रा करने एवं रेलवे के अन्य नियम का उल्लंघन करने के मामले में 633 लोग पकड़े गए। ऐसे लोगों से बतौर जुर्माना के रूप में एक लाख 77 हजार 755 रूपए राजस्व की वसूली की गई। आरपीएफ पोस्ट जहानाबाद के इंस्पेक्टर पी . के यादव ने यह जानकारी दी। खबर के अनुसार रेलवे के पदाधिकारी और आरपीएफ के अभियान के तहत जट डुमरी जंक्शन पर वैसे ट्रेनों को भी रोक कर चेकिंग की गई जिसका वहां ठहराव नहीं था। पैसेंजर के अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों की भी जांच की गई। रेल ...