धनबाद, मई 17 -- धनबाद, रविकांत झा आरपीएफ और आरपीएसएफ के अराजपत्रित कर्मचारियों को एक अप्रैल 2024 से ही प्रतिदिन की दर से 150.04 रुपए राशन मनी भत्ता का भुगतान किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ और आरपीएसएफ के राशन भत्ते में वृद्धि की घोषणा कर दी है। रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों को बढ़ी हुई दर से 13 महीने का एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (स्थापना वेतन एवं भत्ता) गौरव पुरी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र भेजा है। आरपीएसएफ के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सहित अन्य अराजपत्रित कर्मचारियों को राशन मनी भत्ते का भुगतान किया जाता है। अभी तक इस मद में 142.75 रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जा रहा था। एक अप्रैल 2...