चक्रधरपुर, मई 8 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में बीती रात संयुक्त रूप से यात्री सुरक्षा को लेकर रेल यात्रियों बीच जागरूकता अभियान चलाया। जीआरपी के थाना प्रभारी मोहम्मद सुहैल खान के नेतृत्व में चलाए गए संयुक्त जागरूकता अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक, दो एवं तीन में यात्रियों के ट्रेनों में सुरक्षित रेल यात्रा को लेकर जागरूक कराया गया। इस अवसर पर कर्मियों ने ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को भी सुरक्षा को लेकर सतर्क एवं जागरूक कराया गया। यात्रियों को बताया गया कि अपने सामान की रक्षा कैसे करें यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थों का प्रयोग ना करें एवं सुरक्षित यात्रा करें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी हो तो पुलिस की सहायता हेल्प...