मुंगेर, मई 12 -- जमालपुर,निज प्रतिनिधि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाक के बीच हुई सीजफायर से जहां देशवासियों ने राहत की सांस ली है, वहीं चंद घंटों के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करने में भी देरी नहीं की है। यही कारण है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। इधर, रेल पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर पांचवें दिन भी रहा। बीते दिनों की तरह ही रात्रि में विशेष सर्च अभियान चलाया गया। शाम से लेकर देर रात्रि तक आरपीएफ और जीआरपी जवानों व पदाधिकारियों की निगरानी में एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें गुजरी है। टीम की अगुवाई आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजीव नयन और जीआरपी के एसएचओ स्वराज कुमार की संयुक्त रूप से की। जवानों की टीम ने डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर लेकर जहां स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन और चार, पार्सल विभाग, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, वाहन स्टैंड पर विशे...