प्रयागराज, फरवरी 26 -- झूंसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग श्रद्धालु हादसे का शिकार होने से बचे। उनके गिरते ही वहां मौजूद आरपीएफ और आरएएफ के जवानों ने उनकी जान बचा ली। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर ट्रेन नंबर 22582 नई दिल्ली-बलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए एक बुजुर्ग यात्री दौड़े। झूंसी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच गिर गए। प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे सुरक्षा बल के पवन दीप बालयान रांची मंडल तथा 114 आरएएफ के जवान छिद्रपाल सिंह ड्यूटी पर थे। दोनों की तत्परता से उस वृद्ध को ट्रेन के नीचे आने से बचाया गया। उन्होंने बुजुर्ग को पकड़कर बचा लिया। इस दौरान ट्रेन को रोकवा दिया गया। बुजुर्ग को चोट नहीं आई थी। उन्हें बलिया जाना था। ट्र...