मेरठ, मई 9 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता रेलवे सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी ने दूसरे दिन भी संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया और यात्रियों को मॉक ड्रिल की जानकारी दी। जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पुलिस बलों ने गुरुवार को भी सिटी स्टेशन परिसर, पार्किंग, पार्सल और आरक्षण सेंटर आदि के साथ ही ट्रेनों में भी चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही यात्रियों को भी मॉक ड्रिल और सरकार के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। सरकार ने सभी जवानों की छुट्टी प्रतिबंधित कर दी है। आरपीएफ और जीआरपी पूरी तरह रेलवे सुरक्षा में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...