जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने शुक्रवार सुबह टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से यात्री की मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ा। उड़नदस्ता टीम के एएसआई बालवीर प्रसाद एवं जीआरपी से पूछताछ कर रही है ताकि स्टेशन और ट्रेनों से मोबाइल चोरी के अन्य मामलों का खुलासा हो सके। आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने पहले भी यात्रियों की संपत्ति चोरी के मामले में कई लोगों को पड़कर टाटानगर रेल पुलिस के सुपुर्द कर चुकी है। इधर, जीआरपी और आरपीएफ गिरफ्तार युवक का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...