सहारनपुर, जनवरी 8 -- रेलवे सुरक्षा बल में तैनात इंस्पेक्टर शकील अंसारी के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उन्हें गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटकर अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान आरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। मोहल्ला पठानपुरा निवासी शकील अहमद (55) की तैनाती पीलीभीत में थी। लीवर की बीमारी के चलते पिछले करीब 22 दिनों से वह दिल्ली के आईएलबीएस हॉस्पिटल में उपचाराधीन थे। बुधवार को उनके निधन की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को तिरंगे में लिपटा उनका जनाजा देवबंद स्थित आवास पर लाया गया। गुरुवार को दारुल उलूम स्थित आहत-ए-मोलसरी में नमाज-ए-जनाजा अदा होने के उपरांत गुंबद वाला कब्रिस्तान में आरपीएफ के जवानों ने शकील अहमद को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई। जिसके बाद उन्हें सुपूर्द-ए-खाक किया गया। कांग्रेस सांस...