देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद पर किए गए हमले के मामले में फरार चल रहे पांच और किन्नरों को जीआरपी व सीआईबी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो किन्नर एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए थे। उधर हमले के बाद आरपीएफ की सख्ती ट्रेनों में दिखने लगी है। आरपीएफ व सीआईबी ने किन्नरों के विरुद्ध अभियान चलाया। सदर रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद से यात्रियों ने रविवार की रात को किन्नरों द्वारा प्लेटफार्म पर वसूली करने की शिकायत की। शिकायत को संज्ञान में लेकर इंस्पेक्टर जांच करने पहुंचे और वहां वसूली कर रहे दो किन्नरों को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट पर लेकर आ गए। हिरासत में लिए गए किन्नरों ने अपने अन्य साथियों को इसकी जानकारी दे दी। कुछ ही देर में ट्रेन से...