भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने सीमाई इलाकों के थानाध्यक्षों के साथ सोमवार को एक बैठक की। आगामी त्योहार के सीजन में काफी संख्या में यात्रियों का आवागमन स्टेशन पर होता है। इस वजह से स्टेशन के बाहर भी काफी संख्या में भीड़ रहती है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम स्टेशन के परिसर पर अक्सर कार्रवाई करती है। लेकिन स्टेशन के बाहर कार्रवाई करने के लिए स्थानीय थाना की पुलिस का मदद लेना पड़ता है। इस तरह के मामलों को लेकर सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरी ने कोतवाली, हबीबपुर और तातारपुर थानाध्यक्ष से मिलकर अपनी बातों को रखा। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि आने वाले दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ में काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया के बाहर जुटती है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष क...