भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सोमवार को दोपहर में आरपीएफ इंस्पेक्टर के कार्यालय कक्ष में आग लग गई। आग लगने से कक्ष में रखा फ्रिज और कुछ दस्तावेज जल गए। आग लगने की घटना से वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया। जब आग लगी उस समय कक्ष बंद था। कक्ष से धुआं निकलते देख काफी संख्या में जवान व कर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने में लग गए। कुछ देर में आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल किया गया। पहली नजर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। आग से सीसीटीवी को भी नुकसान होने की बात कही जा रही है। घटना के दौरान हाजत में बंद आरोपियों को भी बाहर निकाला गया। स्टेशन डायरेक्टर उत्पल शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर कक्ष से धुआं निकलते देख कर्मियों ने कमरे का ताला खोला और आग पर काबू पाने में लगे। फ...