जमशेदपुर, अगस्त 21 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे सुरक्षा शाखा (आरपीएफ) ने जानकारी दी है कि आगामी 33वां इंटर रेलवे आरपीएफ फुटबॉल टूर्नामेंट (पुरुष वर्ग) और 5वां इंटर रेलवे आरपीएफ फुटबॉल टूर्नामेंट (महिला वर्ग) 8 से 15 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा। यह प्रतियोगिता पूर्वी रेलवे के कांचरापाड़ा (एमडीएसटी) और लिलुआह मैदान में खेली जाएगी।खड़गपुर डिवीजन आरपीएफ की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीमें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न डिवीजनों से खिलाड़ियों का चयन किया गया है।पुरुष टीम में नरेंद्र वर्मा, डी. बिरुली, आरके. मुंडारी, सीबी. सिंह, एलके. हेम्ब्रम, संजय किस्पोट्टा, एसके. तुबिद, एस. मित्रा, एके. बिरुवा, देव उरांव, भुदराम ओरांव, एसके. यादव, आर. मिर्धा, दीपेन तिर्की, सं...