बरेली, नवम्बर 22 -- बरेली। आरपीएफ आईजी पंकज गंगवार ने शनिवार को बरेली जंक्शन थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। वह दोपहर को बरेली जंक्शन पहुंचे। आरपीएफ थाने में दस्तावेज, शिकायत कंट्रोल रजिस्ट्रर आदि को चेक किया। माल गृह और शस्त्र गृह को देखा। लंबित विवेचनाओं में कार्रवाई तेज करने को कहा। चौकी प्रभारियों से भी बातचीत की। इंस्पेक्टर विनीता कुमार को निर्देश दिये। ट्रेनों में सुरक्षा गार्ड की डयूटी नियमित चेक करें। रेल यार्ड आदि में विशेष निगरानी रखें। चेन पुलिंग कंट्रोल मैसेज पर गंभीरता दिखाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...