प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) के छात्र दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया विश्वविद्यालय के विधि संकाय का भ्रमण करेंगे और तीन-चार सप्ताह तक अकादमिक आदान-प्रदान भी करेंगे। इसके लिए दोनों संस्थानों के बीच एमओयू हो चुका है। कुलपति प्रो. टंडन ने कहा लक्ष्य हमारे छात्रों को अकादमिक निर्देश, व्यावहारिक शिक्षा और अंतर-सांस्कृतिक संपर्क के समृद्ध मिश्रण में डुबोना है। प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग को बढ़ावा देकर विश्वविद्यालय का लक्ष्य अपने छात्रों को विविध कानूनी प्रणालियों, वैश्विक चुनौतियों और नवीन कानूनी प्रथाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...