लखनऊ, नवम्बर 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने एक बड़ी घोषणा की है। आरपीआई 29 मार्च 2026 को लखनऊ में एक भव्य एवं ऐतिहासिक रैली आयोजित करने जा रही है। इस रैली में पूरे प्रदेश से तीन लाख लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। ये बात आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने हजरतगंज स्थित आरपीआई कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी बैठक के दौरान कही। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि इस विशाल रैली का उद्देश्य न केवल संगठन की शक्ति प्रदर्शन करना है बल्कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया के सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। पूरे प्रदेश से लाखों कार्यकर्ता, समर्थक, किसान, मजदूर, युवा और महिलाएं इस रैली में शामिल होकर यह संदेश देंगी कि अब समाज की असल...