कुशीनगर, अगस्त 25 -- कुशीनगर, हिटी। दिल्ली स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय टीम की बैडमिंटन स्टार, ओलंपिक मेडल विजेता, पद्मभूषण साइना नेहवाल ने आरपीआईसी कांवेंट स्कूल खड्डा के प्रबन्धक ई. नीरज तिवारी को सम्मानित किया है। आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल को बेहतर प्रदर्शन के कारण बेस्ट स्कूल ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला है। स्कूल के होनहारों ने गोरखपुर महोत्सव में विज्ञान प्रतियोगिता में पूरे मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया था तथा अनेक जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्थान बनाया। 2 दिन पूर्व विद्यालय की छात्रा स्पंदिका सिंह ने विज्ञान संगोष्ठी में गोरखपुर मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया और मंडल का नेतृत्व करते हुए प्रदेश...