बोकारो, मई 10 -- 7 मार्च को स्व. मनोज सागर की बीएसएल में दुर्घटनाग्रस्त के बाद मृत्यू होने पर उनके परिवार को नियोजन दिलाने को लेकर इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) ने सक्रियता दिखाई। उक्त बातें संगठन के महासचिव राजेन्द्र सिंह ने कही। उन्होंने कहा नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर 8 मई को दोपहर 2 बजे से पूरे कोक-ओवन का चक्काजाम कर दिया गया था। चक्काजाम के दौरान अधिशासी निदेशक संकार्य के नेतृत्व मे प्रबंधन और युनियन के बीच वार्ता मे अधिशासी निदेशक संकार्य ने युनियन के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा हमारी संवेदना मृतक के परिजनो के साथ है। वार्ता मे श्री सिंह ने कहा प्लांट मे उत्पादन मे ठेका मजदूरों की मुख्य भुमिका है। इसलिए ठेका मजदूर की मृत्यु होने पर चाहे बीमारी से हो या दुर्घटना से नियमित कामगार के समान ही मुआवजा और नियोजन का प्रावधान करें।...