अमरोहा, अगस्त 20 -- नगर के श्रीझारखंड महादेव शिवाला मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपरांत मंगलवार को श्रीराम सेवा समिति ने छप्पन भोग कार्यक्रम आयोजित किया। भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की पूजा व हवन किया। सवा कुंतल लड्डू, मिठाई व मेवा का छप्पन भोग लगाया गया। इससे पहले भगवान श्रीकृष्ण का जयकारा लगाते हुए उनकी आरती की गई। मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी रहे। इस दौरान समिति जिलाध्यक्ष पंकज भटनागर, विजय पारछा, मुकुल अग्रवाल, बब्लूपाल, दीपू सौरव गुप्ता, प्रशांत शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, मोहित सुशील अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, राहुल गुप्ता, नीरज अग्रवाल, आंचल अग्रवाल, मोहनी अग्रवाल, कृतिका अग्रवाल, सिद्धि भटनागर, सुनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...