नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने दोबारा शादी की है। दरअसल, 25 अप्रैल के दिन आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी की पहली सालगिरह थी। ऐसे में दोनों ने इस खुशी के मौके पर उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लिए। आरती ने सोमवार के दिन सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने पृथ्वी के सबसे पवित्र स्थान पर भगवान का आशीर्वाद लिया, जहां भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था। इस विवाह में भगवान विष्णु भी शामिल हुए थे। मंदिर का मुख्य आकर्षण एक अखंड अग्नि है जो इसके सामने जलती रहती है। ऐसा माना जाता है कि यह वही अग्नि है जो शिव-शक्ति के मिलन के समय जलाई गई थी। वीडियो शेयर करते हुए आरती ने बताया कि उनके पति दीपक की इच्छा थी कि वे उनसे त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करें। आरती ने लिखा, "त्रियु...