नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Best Oil for Aarti: सनातन धर्म में पूजा के बाद भगवान की आरती उतारने का अपना खास महत्व है। देवी देवताओं के सम्मान में उनके सामने ज्योति जलाकर आरती की जाती है। मान्यता है कि नियमित रूप से आरती करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। लोग घर में की जाने वाली आरती के लिए कई तरह की तैयारियां करते हैं। थाली से लेकर रोली चंदन समेत पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले तेल और फूल माला की तैयारी जरूरी है। बात की जाए आरती में इस्तेमाल किए जाने वाली तेल की तो इसे लेकर लोगों की राय अलग-अलग होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आरती के लिए किस तेल का इस्तेमाल करना सबसे शुभ माना जाता है?आरती के लिए कौन सा तेल है सबसे अच्छा? बता दें कि आरती के लिए तिल का तेल सबसे सही होता है। वहीं गाय का घी और सरसों ...