गोरखपुर, सितम्बर 2 -- पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच कस्बे के संकट मोचन हनुमान मन्दिर परिसर में सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे आरती के दौरान एक महिला श्रद्धालु पर एक नशेडी युवक ने मांस फेंक दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मंदिर पर मौजूद श्रद्धालुओं ने उसे पीट कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार की देर शाम आठ बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्त आरती कर रहे हैं। बरामदे में महिलाएं खड़ी होकर आरती गा रही थीं। उसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल से मंदिर परिसर में आकर पन्नी में रखे मांस के टुकडों को औरतों पर फेंक दिया। यह देख श्रद्धालुओं ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि युवक नशे की हालत में है। वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है। उसने अपना नाम उमेश यादव (35) पिता का नाम स्व. जयराम ...