देवघर, नवम्बर 23 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी ब्लॉक रोड के रहने वाले अमल कापरी की 26 वर्षीय पुत्री आरती देवी व उसका दो वर्षीय नाती विराज कुमार व 4 वर्षीय नतिनी रूही कुमारी के साथ-साथ अमल कापरी के दामाद वीरेंद्र माझी के संदेशहास्यपद अवस्था में मौत की सूचना जैसे ही पालोजोरी के ब्लॉक रोड के रहने वाले लोगों को हुई। लोगों को इस दुःखद खबर पर सहसा यकीन ही नहीं हुआ। इस खबर से जहां मातमी सन्नाटा पसर गया, वहीं लोग इस बात पर यकीन ही नहीं कर रहे हैं कि शनिवार को गांव की बेटी आरती कुमारी अपने दो बच्चों के साथ हंसती-खेलती अपने पति दुमका जिले के हंसडीहा थाना के बरदेही गांव निवासी वीरेंद्र माझी के साथ विदा होकर अपने ससुराल के लिए गई थी, उसकी मौत हो जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही आरती के पिता अपनी बेटी के ससुराल बरदेही गए। लेकिन पालोजोरी ब्लॉक रोड स्थित...