सहरसा, जून 18 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। आरण गांव में कैंडल मार्च निकालकर शहीद कुन्दन यादव को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। 16 जून 2020 को चीनी सैनिकों द्वारा कायरता पूर्वक हमले में आरण गांव के वीर सपूत शहीद हो गये थे। स्थानीय लोग वीर सपूत के सहादत पर हर वर्ष आरण में कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। विशनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरोज यादव के संचालन में हुये इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वीर शहीद कुन्दन अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा तबतक कुन्दन तेरा नाम रहेगा सहित अन्य गगनचुंबी नारे लगाकर युवाओं की टोली ने भ्रमण किया। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष बरुण यादव , उप मुखिया मो० शकील, सामाजिक कार्यकर्ता अमित , कुंदन यादव, प्रणव कुमार, जय कृष्ण कुमार , विकास कुमार , प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।...